महासमुंद में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर

छत्तीसगढ़
महासमुंद जिले के सांकरा थाना इलाके की एक महिला ने अपने 2 बच्चों समेत खाया जहर। सभी को रायपुर मेकाहारा लाया गया है। 16 माह का बेटा और 3 महीने की बेटे समेत खुद महिला ने खाया जहर। तीनो की हालत गंभीर बनी हूूई हैैं ।

व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

रायपुर.
उरला इलाके के एक व्यापारी ने अपने घर में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उरला के अछोली बाजार इलाके में रहने वाला भरत निषाद ने शुक्रवार शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.उनकी उम्र 50 साल थी.उनकी किराने की दुकान थी. फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है. उरला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजनांदगाँव में नक्सली हमला, थाना प्रभारी शहीद

राजनांदगाँव में नक्सलियों-पुलिस के बीच मुठभेड़

 मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद

4 नक्सली भी हुए ढेर

देर रात घटनास्थल पहुंचे एसपी जितेंद्र शुक्ला

छत्तीसगढ़.
प्रदेश के राजनांदगाव जिले में नक्सली हमले में थाना प्रभारी की मौत हो गई. राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर नक्सल ऑपरेशन मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 30 से 40 नक्सली जंगल में खाना बना रहे हैं । जिसके बाद मदनवाड़ा थाना प्रभारी टीम के साथ जंगल की ओर निकल गए और नक्सलियों के साथ आमना - सामना हो गया। घटना देर रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारे गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार मदनवाड़ा थाना  के पास जंगल में  30 से 40 नक्सली  खाना बना रहे थे. इसके बाद  मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम जंगलों  में सर्चिंग के लिए निकली थी। उसी दौरान जंगल में कैंप लगाकर बैठे नक्सलियों से पुलिस टीम का आमना- सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की। आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ चलती रही। इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों की गोलियों के शिकार हो गए। बताया गया कि थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के पेट से गोली आर पार हो गई । इस घटना में चार नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर मिली है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर पुलिस को एके-47 सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है । नक्सलियों ने  पुलिस को अपने ऊपर हावी देख  जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए हैं । जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है । घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की पुष्टि एसपी जितेन शुक्ला ने की है।
Sp भी हो चुके हैं शहीद
कुछ साल पहले इसी इलाके में तत्कालीन sp वीके चौबे भी शहीद हुए थे. वे एक नक्सली ऑपरेशन में नक्सलियों के घेरे में फंस गए थे. उनकी शहादत के बाद पुलिस के टीआई स्तर के अधिकारी शहीद हुये हैं. इससे इलाके में नक्सलियों के मजबुत नेटवर्क का खुलासा हो गया है.

शराब के शौकिनो को राहत, 4 मई से खुलेंगी दुकानें

रायपुर.
शराब पीने वालों के लिये खुशखबरी है. अब उन्हें शराब के लिये भटकना नही पड़ेगा और नहीं ब्लेक में खरीदना पड़ेगा, क्योकिं  शराब दुकानें रविवार से खुल जाएंगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है। शराब दुकान खोलने वालों को 4 शर्तो का पालन करना होगा। 
सुबह 7 बजे खुल जायेगी
आदेश के मुताबिक शराब दुकान सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा शराब पहुचाने के लिये डिलीवरी बॉय नियुक्त किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण रोकने किये गए लॉक डाऊन के चलते शराब दुकानों को भी बंद किया गया था।
करोड़ो का नुकसान 
लॉक डाउन में शराब दुकान बंद होने से सरकार को करोडों रुपए का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिये ही दुकानें शुरु की जा रही हैं।
तस्करी से करोडों की कमाई
शराब दुकान बंद होने का फायदा शराब तस्करो ने खूब उठाया और जमकर तस्करी की। इससे करोडों रुपए कमाए। तस्करी शराब करोबार से जुड़े लोग ही कर रहे थे।

बच्चों के साथ खुद को आग लगाने की धमकी दे रही है पत्नी, मैडम प्लीज बचा लीजिए

महिलाओं के लिए शुरू हुए चुप्पी तोड़ अभियान में पुरुष कर रहे हैं शिकायतें।
रायपुर.
बच्चों के साथ खुद को जला लेने की धमकी दे रही है मेरी पत्नी..., छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती है, मेरा कहना नहीं मानतीं..., मेरा सम्मान नहीं करती और बार-बार माायके चली जाती है...मैडम। प्लीज आप लोग कुछ कीजिए। मेरा घर तबाह हो जाएगा। कुछ इस तरह की शिकायतें उन पुरुषों की हैं, जो अपनी पत्नी से प्रताडि़त हो रहे हैं। ये शिकायतों को पुलिस को महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए चलाए जा रहे चुप्पी तोड़ अभियान के दौरान मिली है। इससे पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं कि महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जो शिकायतें पुरुष कर रहे हैं, उनका निराकरण कैसे किया जाए? पुलिस ने दो दिन पहले ही अभियान शुरू किया है। दो दिन में तीन पुरुष शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से संपर्क किया और अपनी व्यथा सुनाई है।
लॉकडाउन में बढ़े मामले
घरेलू हिंसा के मामले लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अचानक बढ़ गए हैं। 1 जनवरी 2020 से मार्च तक पुलिस के पास घरेलू हिंसा से जुड़े कुल 135 मामले आए थे। लेकिन लॉकडाउन की अवधि में ही 60 से Óयादा प्रकरण पुलिस तक पहुंचे। घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने महिलाओं की समस्याओं को लेकर यह मुहिम शुरू की गई है। संतान नहीं होने पर बैगा से करवा रहे थे झाडफ़ूंक, असर नहीं होने पर देवर की बेटी की कर दी हत्या//: https://chhattisgarhsatyakatha.blogspot.com/2020/04/blog-post_26.html
दो दिन में 30 तक पहुंची पुलिस
आईयूसीएडब्ल्यू एएसपी अमृता सोरी के नेतृत्व में चल रहे चुप्पी तोड़ अभियान से जुड़ी पुलिस टीम पिछले दो साल की 1500 शिकायतों पर काम कर रही हैं। इन शिकायतों से जुड़ी पीडि़त महिलाओं से संपर्क करके उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। दो दिन में पुलिस ने 30 पीडि़त महिलाओं से संपर्क किया है। और उनकी समस्याओं पर चर्चा कर काउंसलिंग की गई।
यह है घरेलू हिंसा के कारण
घरेलू हिंसा बढऩे के क
ई कारण सामने आ रहे हैं। इनमें नशे की पूर्ति नहीं होने से चिड़चिड़ापन, आर्थिक तंगी को प्रमुख रूप से माना जा रहा है। साथ ही कई घरों में घरेलू कामकाज को लेकर भी पति-पत्नी के बीच विवाद और झगड़े की स्थिति बन रही है। दूसरी ओर चोरीछिपे शराब पीकर दिनभर घर में रहने से भी पति-पत्नी के बीच विवाद होता है।

बिहार के थे रायगढ़ में कैश वैन लुटने वाले दो लुटेरे

रायगढ़ में कैश वैन लूटपाट का दुस्साहस करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार  जोखिम भरे मिशन में लगी पुलिस की 8 टीमों ने 10 घंटे...