शराब के शौकिनो को राहत, 4 मई से खुलेंगी दुकानें

रायपुर.
शराब पीने वालों के लिये खुशखबरी है. अब उन्हें शराब के लिये भटकना नही पड़ेगा और नहीं ब्लेक में खरीदना पड़ेगा, क्योकिं  शराब दुकानें रविवार से खुल जाएंगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है। शराब दुकान खोलने वालों को 4 शर्तो का पालन करना होगा। 
सुबह 7 बजे खुल जायेगी
आदेश के मुताबिक शराब दुकान सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा शराब पहुचाने के लिये डिलीवरी बॉय नियुक्त किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण रोकने किये गए लॉक डाऊन के चलते शराब दुकानों को भी बंद किया गया था।
करोड़ो का नुकसान 
लॉक डाउन में शराब दुकान बंद होने से सरकार को करोडों रुपए का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिये ही दुकानें शुरु की जा रही हैं।
तस्करी से करोडों की कमाई
शराब दुकान बंद होने का फायदा शराब तस्करो ने खूब उठाया और जमकर तस्करी की। इससे करोडों रुपए कमाए। तस्करी शराब करोबार से जुड़े लोग ही कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Your Comment

बिहार के थे रायगढ़ में कैश वैन लुटने वाले दो लुटेरे

रायगढ़ में कैश वैन लूटपाट का दुस्साहस करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार  जोखिम भरे मिशन में लगी पुलिस की 8 टीमों ने 10 घंटे...