एसपी अग्रवाल के आदेश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
बिलासपुर.
रविवार-सोमवार को पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. जिसमें पुलिस के हत्थे 3 दर्जन जुआरी और सटोरिए चढ़े. इनके पास से नगदी, ताशपत्ती और सट्टापट्टी जब्त की गई. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले में बढ़ रही अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को कड़े आदेश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार-सोमवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थानेदारों को जुआ-सट्टा खिला रहे लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिनके आदेश ए बाद सरकंडा पुलिस ने जुआ के 3 प्रकरण में 13 जुआरियों को पकड़ा. वहीं सीपत पुलिस ने जुआ खेलते 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा. इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस ने 4, तारबाहर पुलिस ने 2, सिटी कोतवाली पुलिस ने 2, सिरगिट्टी पुलिस ने 3, तोरवा पुलिस ने 4 और सरकंडा पुलिस ने 4 लोगों को सट्टापट्टी लिखते पकड़ा. इन सभी के पास से नगदी और सट्टापट्टी जब्त की गई. पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की.
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 20 शराबी भी पुलिस के हत्थे चढ़े-
इसके अलावा अलग-अलग थानाक्षेत्र की पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर घूमने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसते हुए 20 शराबियों को पकड़ा. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गई. पुलिस की माने तो यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ जारी, दी जा रही कड़ी चेतावनी-
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले में बढ़ रहे अपराधिक वारदातों को देखते हुए सभी थानेदारों को गुंडे-बदमाशों को पकड़ने के आदेश दिए हुए हैं. इसके अलावा पुराने गुंडे-बदमाशों को भी थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है. थानेदार सक्रिय गुंडे-बदमाशों की सूची तैयार कर इनके ऊपर कार्रवाई भी कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Your Comment