कोरोना जागरूकता रथ से पुलिस दे रही सुरक्षा का संदेश

शहर भर में घूम रहा है पुलिस का रथ
रायपुर.
रायपुर में कोरोना से बचने जागरूक करते पुलिस वाले 
कोरोना से झन डरो येला हराना है...आप मन ह घर में रहो, अनावश्यक घर से बाहर झन निकलो..., घर से बाहिर जाए के बेरा म मास्क जरूर लगावव..., हाथ झन मिलावव नमस्ते कर अभिवादन करव..., साबुन से बार-बार हाथ धोवत रहव, अऊ अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर
का उपयोग करव..., सार्वजनिक स्थानों पर झन थूकव...,एक-दूसरे से कम से कम दू मीटर के दूरिहा बनाए रखव, तभ्भे कोरोना से राहत मिलही हमन ल। कुछ इस तरह से छत्तीसगढ़ी भाषा में पुलिस का कोरोना जागरूकता रथ लोगों को संदेश दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहें। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक आकर्षक झांकी बनाया है, जिसे कोरोना जागरूकता रथ का नाम दिया गया है। यह रथ दिनभर शहर के प्रमुख इलाकों में भ्रमण करेगा। और लाउड स्पीकर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की नसीहत देते रहेगा। इसके ट्रैफिक पुलिस बनाया है और इसमें ऑडियो भी ट्रैफिक जवानों की है।
लापरवाह युवक को दे रहे मास्क
झांकी में दो पुलिस वाले, राक्षसनुमा कोरोना वॉयरस और एक बाइक सवार युवक की मूर्तियां बनी है। ट्रैफिक पुलिस का जवान बाइक सवार युवक, जो अपने घर से बिना मास्क लगाए निकला है, उसे मास्क देता है। साथ ही यह चेतावनी भी देता है कि बिना मास्क के निकलना कोरोना संक्रमण को दावत देना है। दूसरा पुलिस जवान सेनेटाइजर का उपयोग करके कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश दे रहा है।
शहर भर में घूमेगी झांकी

ट्रैफिक पुलिस की कोरोना जागरूकता रथ शहर भर में घूमेगा। पहले दिन अनुपम नगर, शंकर नगर, तेलीबांधा, वीआईपी टर्निंग, खम्हारडीह आदि इलाकों में झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद शहर के सभी प्रमुख चौक-चैराहों में झांकी को खड़ा किया जाएगा। कॉलोनियों और घनी आबादी वाले इलाकों और खासकर सब्जी बाजारों में भी इस झांकी को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए झांकी बनाई गई है। झांकी के अलावा लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। झांकी को शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Your Comment

बिहार के थे रायगढ़ में कैश वैन लुटने वाले दो लुटेरे

रायगढ़ में कैश वैन लूटपाट का दुस्साहस करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार  जोखिम भरे मिशन में लगी पुलिस की 8 टीमों ने 10 घंटे...