इंजीनियर ने रात में लॉकडाउन का किया फेसबुक लाइव, सुबह किया अपनी ही गिरफ्तारी वाली पोस्ट

रायपुर.
सोशल मीडिया का चस्का लोगों को इस कदर लगा है कि छोटी-मोटी चीजों को भी फेसबुक में शेयर करते हैं और वाहवाही लूटते रहते हैं। इस तरह के दिखावा करने का नतीजा एक इंजीनियर को कुछ अलग ही अंदाज में भुगतना पड़ा। जिस फेसबुक लाइव से रात में अपने दोस्तों का लाइक ले रहा था, उसके अगली सुबह उसी फेसबुक में अपनी गिरफ्तारी वाली फोटो भी पोस्ट करनी पड़ी। जो लोग उसे रात में फेसबुक में शाबासी दे रहे थे, सुबह उसी का हथकड़ी लगे पुलिस वालों के साथ फेसबुक में फोटो देखकर चौंक गए। इंजीनियर भी अपनी हरकत में शरमा गया।
यह था माजरा
न्यू शांति नगर इलाके में रहने वाले आर्किटेक्ट अभिनय सोनी रविवार को देर रात अपनी कार से मंदिरहसौद स्थित पिंटू ढाबा गए। और वहां से खाना पैक कराया। इसके बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान उसने फेसबुक लाइव करके अपने दोस्तों को दिखाया कि वह किस तरह शहर में लॉकडाउन के बीच बिंदास घुम रहा है। और खाना-पीने की चीज लेकर  आ रहा है। आधी रात तक चले फेसबुक लाइव में उस दौरान उसके कई दोस्तों ने देखा और लाइक किया। अभिनय ने बकायदा ढाबा से लेकर अपने घर पहुंचने तक फेसबुक लाइव किया। इस दौरान किसी भी जगह पुलिस की चेकिंग नजर नहीं आई। अभिनय के फेसबुक लाइव ने शहर में लॉकडाउन के दौरान चेकिंग पाइंटों की पोल खोल दी। अभिनय को मंदिरहसौद आते-जाते समय किसी ने न रोका और न ही जांच की।
चुनौती के रूप में ले रहे युवा
लॉकडाउन को कई युवक चुनौती के रूप में ले रहे हैं। और तरह-तरह के बहाने करके शहर में घूमने निकल रहे हैं। कोई दवा लेने का बहाना कर रहा है, तो कोई कुछ और बहाना कर रहा है। पुलिस वालों के मुताबिक अभिनय ने भी लॉकडाउन के बीच बाहर घूमने-फिरने को चुनौती के रूप में लिया और कार लेकर बाहर निकल गया। साथ ही उसका फेसबुक लाइव करके अपने दोस्तों को भी दिखाया। कुछ लोगों ने उसकी इस हरकत की तारीफ भी की।
लाइव के बाद गिरफ्तारी वाला पोस्ट भी कराया
मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपी  अभिनय को सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी कार और आईफोन जब्त कर लिया। इससे पहले उसके फेसबुक में उसकी गिरफ्तारी वाला फोटो भी पोस्ट कराया। साथ ही यह भी लिखवाया कि रात में उसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए फेसबुक लाइव किया था। पुलिस ने उसे यह पोस्ट इसलिए करवाया, ताकि दूसरों को भी इससे सबक मिले और ऐसी हरकत न करे।
फेसबुक का साइड इफैक्ट : खूबसूरत युवती बनकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट करता था बुजुर्गों से चैटिंग //: https://chhattisgarhsatyakatha.blogspot.com/2020/04/blog-post_18.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Your Comment

बिहार के थे रायगढ़ में कैश वैन लुटने वाले दो लुटेरे

रायगढ़ में कैश वैन लूटपाट का दुस्साहस करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार  जोखिम भरे मिशन में लगी पुलिस की 8 टीमों ने 10 घंटे...