कोरोना संक्रमण : चालान के साथ सेनेटाइज भी हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण से बचने रायपुर पुलिस का देशी जुगाड़ |
कोरोना संक्रमण: डंडा समझकर घबराते हैं लोग
सेनेटाइजर स्प्रे दिखने में पुलिस के डंडे जैसा ही दिखता है। वाहन चालकों को दूर से लगताा है कि पुलिस डंडा मारने आ रही है, लेकिन उसके स्प्रे वाले हिस्से को देेखकर उनकी घबराहट कम होती है। और जैसे ही पुलिस जवान स्प्रे से उनके हाथों को सेनेटाइज करते हैं, तो पुलिस की प्रशंसा करने से नहीं चूकते। डीएसपी ठाकुर का कहना है कि यह घरेलू सामान से बनाया गया है। ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का चालान तो काटते ही हैं, लेकिन साथ में उनके हाथ को सेनेटाइज भी करते हैं। दूसरों के अलावा ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस जवानों के लिए भी काफी उपयोगी है। दिनभर में कई तरह के लोगों से मिलते हैं। इस बीच सेनेटाइजर स्प्रे से हाथ सेनेटाइज करते रहते हैं।
कोरोना संक्रमण: हवा को सेनेटाइज करने वाला ड्रोन भी
सेनेटाइजर स्प्रे से पहले डीएसपी ठाकुर की पहल पर सेनेटाइजर ड्रोन बनाया गया था। ड्रोन में कैमरे के स्थान पर पांच लीटर क्षमता का सेनेटाइजर वाला बॉटल फीट किया गया। इसके बाद उसकी बैटरी की क्षमता बढ़ाई गई। इसके बाद उससे हवा और वातावरण को सेनेटाइज किया गया। इस ड्रोन के जरिए ऊंची बिल्डिंग, भीड़, बाजार और घनी बस्तियों को सेनेटाइज किया जा सकता है। इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल रही है। इसका प्रयोग जयस्तंभ चौक में एसएसपी आरिफ शेख की उपस्थिति में किया गया था। प्रयोग सफल रहा। इसके बाद ड्रोन से खरोरा इलाके में सेनेटाइज किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Your Comment